उपलक्ष्य

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

उपलक्ष्य संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. संकेत । चिह्न ।

२. दृष्टि । उद्देश्य । यौ॰— उपलक्ष्य में=दृष्टि से । विचार से । बदले में । एवज में । उ॰—पंड़ित जी को हिंदी के सुलेखक होने के उपलक्ष्य में एक एड़्रेस भी दीया गया था ।—सरस्वती (शब्द॰) ।