उपशीर्षक
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]उपशीर्षक संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. एक रोग जिसमें सिर में छोटी छोटी फुंसियोँ निकल आती हैं । चाईचूई ।
२. एक विशेष प्रकार का मोतियों का हार, जिसके बीच में समान आकार के पाँच बडे मोती गुँथे होते हैं (को॰) । मुख्य या प्रधान शीर्षक के अंतर्गत आनेवाले छोटे शीर्षक (को॰) ।