सामग्री पर जाएँ

उपस्थान

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

उपस्थान संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ उपस्थानीय, उपस्थित]

१. निकट आना । सामने आना ।

२. अभ्यर्थना या पूजा के लिये निकट आना ।

३. खड़े होकर स्तुति करना । खड़े होकर पूजा करना । उ॰—दै दिनकर को अर्घ्य मंत्र पढ़ि परस्थान पुनि कीन्हों । गायत्री को जपन लगे पुनि ब्रह्म बीज मन दीन्हें ।— रघुराज (शब्द॰) । विशेष—इस प्रकार का विधान प्राय: सूर्य ही री पूजा में है ।

४. पूजा का स्थान । कोई पावित्र स्थान ।

४. समा । समाज ।

६. प्रस्तुत राज्जकर इकट्ठा करना ओर पुराना बाकी वसूल करना ।

७. अखाड़ा । मल्लशाला (को॰) ।

८. स्मृति । याददाश्त (को॰)

९. प्राप्ति (को॰) ।

१०. स्वीकृति । समझीता करना (प्रेमी की भाँति) (को॰) ।