उपहसित

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

उपहसित ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. हास के छह भेदों से चौथा । नाक फुलाकर आँखें टेढी़ करते ओर गर्दन हिलाते हुए । हँसना ।

२. ब्यंग्य से भरा हास । उपहास (को॰) ।

उपहसित ^२ वि॰ जिसका उपहास किया गया हो [को॰] ।