सामग्री पर जाएँ

उपासक

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

उपासक ^१ वि॰ [सं॰ ] [स्त्री॰ उपासिका] पूजा करनेवाला । आराधना करनेवाला । भक्त । सेवक ।

उपासक ^२ संज्ञा पुं॰

१. अनुचर । दास । सेवक ।

२. शूद्र ।

३. भिक्षु । भिक्खु (बौद्ध) ।