उपेक्षण

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

उपेक्षण संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ उपेक्षणीय, उपेक्षित, उपेक्ष्य]

१. त्याग करना । छोड़ना । विरक्त होना । उदासीन होना । दूर रहना । किनारा खींचना ।

२. घृणा करना ।

३. आसन नीति का एक भेद । अवज्ञा प्रदर्शित करते हुए आक्रमण न करना ।