सामग्री पर जाएँ

उपेन्द्रवज्रा

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

उपेंद्रवज्रा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ उपेन्द्रवज्रा] ग्यारह वर्णो की एक वृत्ति जिसमें क्रमशः जगण, तगण,जगण और अंत में दो गुरु होते हैं । जैसे—अकंप धूम्राक्षहि जानि जूझ्यो । महोदरै रावण मंत्र बूझ्यो । सदा हमारे तुम मंत्रवादी । रहे कहा ह्वै अति ही विषादी ।—केशव (शब्द॰) ।