सामग्री पर जाएँ

उबटन

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

उबटन संज्ञा पुं॰ [सं॰ उद्वर्तन, प्रा॰ उब्बट्टन]

१. शरीर पर मलने के लिये सरसों, तिल और चिरौंजी आदि का लेप । बटना । अभ्यंग । उ॰—तब महरि बाँहि गहि आनै । लै तेल उबटनौ सानै ।—सूर॰, १० ।८०१ । (ख) उबटन उबटि अंग अन्हवाइ । पठए, पट भूखननि बनाई ।—नंद॰ ग्रं॰, पृ॰ २५६ ।