उम्मेदवार

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

उम्मेदवार संज्ञा पुं॰ [फा॰]

१. आशा करनेवाला । आसरा रखनेवाला ।

२. नौकरी पाने की आशा करनेवाला ।

३. काम सीखने के लिये और नौकरी पाने की आसा से किसी दफ्तर में बिना तनख्वाह काम करनेवाला आदमी । वह जो किसी स्थान या पद के लिये अपने को उपस्थित करता या किसी के द्वारा किया जाता है ।

४. निर्वाचन में चुने जाने के लिये खड़ा होनेवाला । जैसे—(क) । वे व्यवस्थापिका परिषद की मेंबरी के लिये उम्मेदवार है । (ख) वे बनारस डिवीजन से कौंसिल के लिये उम्मीदवार खड़े किए गए हैं ।