सामग्री पर जाएँ

उलीचना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

उलीचना क्रि॰ स॰ [सं॰ अवनेजन, उल्लुंचन, पा॰ ओणेजन]

१. पानी फेंकना । हाथ वा बरतन से पानी उछालकर दूसरी ओर डालना । जैसे,—नाव से पानी उलीचना । उ॰— (क) पेंड़ काटि तैं पालव सींचा । मीन जियन हित वारि उलीचा ।—तुलसी (शब्द॰) । (ख) पानी बाढ़ो नाव में घर में बाढ़ो दाम, दोऊ करन उलीचिए यही सयानों काम ।— गिरिधर (शब्द॰) । (ग) दै पिचकी भजी भीजी तहाँ परे पीछे गोपाल गुलाल उलीची ।—पद्माकर (शब्द॰) ।