सामग्री पर जाएँ

उलूक

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

उलूक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. उल्लू ।

२. इंद्र ।

३. दुर्योधन का एक दूत । यह उलूक देश के राजा कितव का पुत्र था और और महा— भारत में कौरवों की ओर था ।

४. उत्तर पर्वत का एक प्राचीन देश जिसका वर्णन महाभारत में आया है ।

५. कणाद मुनि का एक नाम । यौ॰—उलुकदर्शन = कणाद मुनि का वैशेषिक दर्शन ।

उलूक ^२पु संज्ञा पुं॰ [सं॰ उल्का] लूक । लौक । उ॰—जोरि जो धरी है बेदरद द्वारे होरी तौन मेरी बिरहाग की उलूकनि लो लाय आव ।—पद्माकर (शब्द॰) ।