सामग्री पर जाएँ

उल्लङ्घन

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

उल्लंघन संज्ञा पुं॰ [सं॰ उल्लङ्घन]

१. लाँघना । डाँकना । अतिक्रमण ।

२. विरुद्ध आचरण । न मानना । पालन न करना । जैसे,—बड़ों की आज्ञा का उल्लंघन न करना चाहिए ।

उल्लंघन पु क्रि॰ स॰ [सं॰ उल्लङ्घन] दे॰ 'उलँघना' ।