सामग्री पर जाएँ

उस्ताद

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

उस्ताद ^१ संज्ञा पुं॰ [फा॰] [स्त्री॰ उस्तानी] गुरु । शिक्षक । अध्यापक । मास्टर ।

उस्ताद ^२ वि॰

१. चालाक । छली धूर्त । गुरुघंटाल । उ॰— वह बडा़ उस्ताद है, उससे बचे रहना ।

२. निपुण । प्रवीण । विज्ञ । दक्ष । जैसे,— इस काम में वह उस्ताद है । उ॰— तब उसको वे अपने उस्ताद के निकट ले गए । — कबीर सा॰, पृ॰ ९८२ ।