ऊँच
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]ऊँच † वि॰ [ सं॰ उच्च ]
१. ऊँचा । ऊपर उठा हुआ ।
२. बडा़ । श्रेष्ठ । उत्तम । यौ॰—ऊँच नीच = छोटा बडा़ । आला अदना ।
३. उत्तम जाति या कुल का । कुलीन । उ॰— दानव, देव, ऊँच अरू नीचू ।—तुलसी (शब्द॰) । यौ॰—ऊँच नीच = कुलीन अकुलीन । सुजाति । उ॰— वहाँ पर ऊँच नीच का कुछ भी विचार नहीं है । मुहा॰—ऊँच नीच न सोचना = भला बुरा न सोचना । उ॰— बेगम—तसबीर की जरूरत ही क्या है ? अ॰—हमारी खुशी । बेगम—तुम ऊँच नीच नहीं सोचते और यह ऐब है ।—सैर कु॰, पृ॰ २६ ।