ऊटपटाँग
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]ऊटपटाँग वि॰ [हिं॰ अटपट+अंग अथवा हिं॰ ऊँट+पट(अग ]
१. अटपट । टेढ़ामेढ़ा । बेढंगा । बेमेल । असंबद्ध । बेजोड़ । बेसिर पैर का । क्रमविहीन । अंडबंड । ऊलजलूल । उ॰—तुम्हारे सब काम ऊटपटाँग होते हैं ।
२. निरर्थक । व्यर् थ । व्याहियात । फजूल । विशेष—दिल्ली में 'ऊतपटाँग' बोलते हैं ।