सामग्री पर जाएँ

ऊर्द्ध्वरेता

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ऊर्द्ध्वरेता ^१ वि॰ [सं॰ उद्रर्ध्वरेतस्] जो अपने वीर्य को गिरने न दे । ब्रह्मचारी । स्त्रीप्रसंग से परहेज करनेवाला ।

ऊर्द्ध्वरेता ^२ संज्ञा पुं॰

१. महादेव ।

२. भीष्म पितामह ।

३. हनुमान ।

४. सनकादि ।

५. संन्यासी ।