सामग्री पर जाएँ

ऋद्ध

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ऋद्ध ^१ वि॰ [सं॰]

१. संपन्न । वृद्धिप्राप्त । समृद्ध ।

२. संग्रह किया हुआ । जमा किया हुआ (अन्न) ।

ऋद्ध ^२ संज्ञा पुं॰

१. पेड़ से मलकर या दायँकर अलग किया हुआ धान । संपन्न धान्य ।

२. विष्णु (को॰) ।

३. उत्कर्ष । वृद्धि (को॰) ।

४. विशिष्ट अथवा प्रत्यक्ष फल (को॰) ।