सामग्री पर जाएँ

एँड़ी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

एँड़ी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ एरण्ड़िका प्रा॰, एआँडिआ]

१. एक प्रकार का रेशम का कीड़ा । विशेष—यह कीड़ा अंड़ी के पत्ते खाता है । यह पुर्वी बंगाल तथा आसाम के जिलों में होता है । जो कीड़े नवंबर, फरवरी और मइ में रेशम बनाते हैं उनका रेशम बहुत अच्छा समझा जाता है ।

एँड़ी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰] दे॰ 'एड़ी' । उ॰—क्या बुरे से बुरे दुखों को सह, एँड़ियाँ ही घिसा करेंगे हम ।—चुभते॰, पृ॰ २३ ।