सामग्री पर जाएँ

एकतंत्र

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

एकतंत्र वि॰ [सं॰ एकतन्त्र] जिस व्यवस्था में शासन सूत्र एक आदमी के हाथ में हो । उ॰—एकतंत्र शासन होते हुए भी राजा परोपकारी तथा प्रजाहितैषी होते थे ।—पू॰ म॰, भा॰, पृ॰ १०१ । यौ॰—एकतंत्र शासन प्रणाली=वह शासन पद्धति जिसमें केवल राजा की इच्छा पर शासन चलता हो ।