एकरार

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

एकरार संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. स्वीकार । हामी । स्वीकृति । मंजूरी ।

२. प्रतिज्ञा । वादा । क्रि॰ प्र॰—करना । —लेना ।—होना । यौ॰—एकरारनामा=वह पत्र जिसमें दो या दो से अधिक पुरुष परस्पर कोई प्रातिज्ञा करें । प्रतिज्ञापत्र ।