सामग्री पर जाएँ

एकलत्तीछ़पाई

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

एकलत्तीछ़पाई संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ एकलत्ती+छपाई] कुश्ती का एक पेंच । विशेष—जब विपक्षी के हाथ और पाँव जमीन पर टिके रहते है और उसकी पीठ पर खिलाड़ी रहतां है तब वह विपक्षी की पीठ पर अपना सिर रखकर बाएँ हाथ को उसकी पीठ पर ले जाकर पेट के पास लँगोट पकड़ता है और दाहिने पाँव से उसके दाहिने हाथ की कुहनी पर थाप मारता है और उसे लुढ़काकर चित्त करता है ।