एकहजारी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

एकहजारी संज्ञा पुं॰ [फा॰ यकहजारी]

१. एक हजार सेना का स्वामी ।

२. मुगल बादशाहों द्वारा दिया जानेवाला एक पद । उ॰— इनको एकहजारी का पद और आठ सौ घोड़े प्रदान किए थे । —अकबरी॰, पृ॰ ४९ ।