एकहस्तवध

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

एकहस्तवध संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक हाथ काटने का दंड़ । विशेष—कौटिल्य के अनुसार जो लोग नकली कौड़ी, पासा आदि बनाकर खेलते थे या हाथ की सफाई से बाजी जीतते थे, उनको यह दंड़ दिया जाता था । जो लोग इस दंड से बचना चाहते थे, उनको ४०० पण देना पड़ता था ।