सामग्री पर जाएँ

एकाध

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

एकाध वि॰ [हिं॰ एक+ आधा] कुछ । स्वल्प । थोड़ा । इक्का दुक्का । उ॰—(क) 'उत्तर में सिसकियों के साथ एकाध हिचकी ही सुनाई पड़ जाती थी' ।—आँधी,' पृ॰ ३८ । (ख) 'यार यह तो होता रहेगा, एकाध तान तो उड़ै' ।—प्रताप॰ ग्रं॰, पृ॰ ६ ।