सामग्री पर जाएँ

एक्का

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

एक्का ^१ वि॰ [सं॰ एकक]

१. एकवाला । एक से संबंध रखनेवाला ।

२. एकेला । यौ॰—एक्का दुक्का=अकेला । दुकेला ।

एक्का ^२ संज्ञा पुं॰

१. वह पशु या पक्षी जो झुंड छोड़कर अकेला चरता या घूमता हो । विशेष—इसका व्यवहार उन पशुओं या पक्षियों के संबंध में आता है जो स्वभाव से झुंड बाँधकर रहते हैं । जैसे, एक्का सूअर, एक्का मुर्ग ।

२. एक प्रकार की दोपहिया गाड़ी जिसमें एक बैल या घोड़ा जोता जाता है ।

३. वह सिपाही जो अकेले बड़े वड़े काम कर सकता है और जो किसी कठिन समय में भेजा जाता है ।

४. फौज में वह सिपाही जो प्रतिदिन अपने कमान अफसर के पास तमन (फौज) के लोगों की रिपोर्ट करे ।

५. बड़ा भारी मुगदर जिसे पहलवान दोनों हाथों से उठाते हैं ।

६. बाँह पर पिहनने का एक गहना जिसमें एक ही नग होता है ।

७. वह बैठकी या शमादान जिसमें एक ही बत्ती जलाई जाती है । इक्का ।

८. ताश या गंजीफे का वह पत्ता जिसमें एक ही बूटी या चिह्न हो । एक्की ।