एडवोकेट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]एडवोकेट संज्ञा पुं॰ [अं॰ एडवोकेट] वह वकील जो साधारण वकीलों से पद में बड़ा और जो पुलिस कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक में बहस कर सके । वकील ।
एडवोकेट जनरल संज्ञा पुं॰ [अं॰ ऐडवोकेट जनरल] सरकार का प्रधान कानूनी परामर्शदाता और उसकी और से मामलों की पैरवी करनेवाला । महाधिवक्ता । विशेष—भारत में बंगाल, मद्रास, और बंबई में एडवोकेट जनरल होते थे । इन तीनों में बंगाल के एडवोकेट जनरल का पद बड़ा था । बंगाल सरकार के सिवा भारत सरकार भी (कौंसिल के बाहर) कानूनी मामलों में इनसे सलाह लेती थी । जजों की भाँति इन्हें भी सम्राट नियुक्त करते थे ।