एनी

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

एनी संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक बहुत बड़ा पेड़ जो दक्षिण में पच्छिमी घाट पर होतो है । विशेष—इसकी लकड़ी मकानों में लगती है तथा असाबाब बनाने के काम में आती है । इसके हीर की लकड़ी मजबूत और कुछ पीलापन लिए हुए भूरी होती है । एनी ही का दूसरा भेद डील है जिसकी लकड़ी बहुत चमकदार होती है तथा जिसके बीज और फल कई तरह से खाए जाते हैं ।