ऐच्छिक वि॰ [सं॰] १. जो अपनी, इच्छा पसन्द पर निर्भर हो । उ॰—गगन में गूँजकर ऐच्छिक करो गान । —आराधना, पृ॰ ३४ । २. अपनी इच्छा या पसंद से लिया या दिया जानेवाला । वैकल्पिक । जैसे,—उन्होंने संस्कृत ऐच्छिक विषय लिया है ।