ऐञ्चाताना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]ऐंचाताना वि॰ [हिं॰ ऐंचना+ तानना] [वि॰ स्त्री॰ ऐंचातानी] जिसकी पुतली देखने में दूसरे ओर को खींचती हो । जो देखने में उधर देखता हुआ नहीं जान पड़ता जिधर वह वास्तव में देखता है । भेंगा । उ॰—सौ में फुली सहस में काना । सवा लाख में ऐंचाताना । ऐंचाताना कहै पुकार । कंजे से रहियो हुशियार ।