ऐण्ठन
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]ऐंठन संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ आवेष्ठन, पा॰ आवेट्ठन]
१. वह स्थिति जो रस्सी या उसी प्रकार की और लचीली चीज को लपेटने या मरोड़ने से प्राप्त होती है । घुमाव । लपेट । पेंच । मरोड़ । बल । जैसे—रस्सी जल गई, पर ऐंठन नहीं गई । यौ॰—उलटी ऐंठन=वह ऐंठन जिसका घुमाव दाहिनी ओर से बाई ओर को हो । वामवर्त ऐंठन सीधी ऐंठन=वह ऐंठन जो बाएँ से दाहिने गई हो । दक्षिणावर्त ऐंठन ।
२. खिंचाव । अकड़ाव । तनाव ।
३. कुड़ल । कुड़िल । तशन्नुज ।