ऐरावत
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]ऐरावत संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. इरावान् मेघ बिजली से प्रदीप्त बादल ।
२. इंद्रधनुष ।
३. बिजली ।
४. इंद्र का हाथी जो पूर्व दिशा का दिग्गज है ।
५. एक नाग का नाम ।
६. नारंगी । ७लकुच । बड़हर ।
८. संपूर्ण जाति का एक राग जिसमें सब शुद्ध स्वर लगते हैं ।
९. चंद्रमा का उत्तरी मार्ग (को॰) ।