सामग्री पर जाएँ

ऐरावती

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ऐरावती संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. ऐरावत हाथी की स्त्री । बिजली ।

३. रावी नदी ।

४. ब्रह्म (ब्रह्मा देश) की एक प्रधान नदी ।

५. वटपत्री का पौधा ।

६. चंद्रमा की एक वीथी जिसमें आश्लेषा, पुष्य और पुनर्वसु नक्षत्र पड़ते हैं ।