सामग्री पर जाएँ

ऐश

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ऐश ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰] आराम । चैन । भोग विलास । उ॰— 'अमीरों को ऐश के सिवाय और क्या काम है ।'—श्रीनिवास ग्रं॰, पृ॰ १८२ । क्रि॰ प्र॰—करना । यौ॰—ऐस व आराम,ऐशो आराम, ऐश व इशरत, ऐशो इशरत= सुख चैन । भोग विलास ।

ऐश ^२ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ ऐशी]

१. ईश । (शिव) संबंधी ।

२. दैविक । ईश्वरीय ।

३. ईश (राजा) संबंधी । राजकीय [को॰] ।