ओपासम

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ओपासम संज्ञा पुं॰ [अं॰] दक्षिण अमेरिका में रहनेवाला बिल्ली की तरह का एक जंतु । विशेष—यह रात को घूमता और छोटे छोटे जीवों का शिकांर करता है । इसके ५० दाँत होते हैं । मादा एक बेर में कई बच्चे देती है । चलते समय बच्चे माँ की पीठ पर सवार हो जाते हैं और उसकी पूँछ में अपनी पूँछ लपेट लेते हैं ।