सामग्री पर जाएँ

ओरमा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ओरमा संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ ओर से नाम धातु] एक प्रकार की सिलाई जो आँवठ जोड़ने के काम में आती है । विशेष—जब आँवठों को मोड़कर कहीं सीना होता है, तब दोनों आँवठों की कोरों को भीतर की और मोड़कर परस्पर मिला देते हैं । फिर आगे की ओर से सूई को दोनों आँवठों या कोरों में से डालकर ऊपर को निकाल लेते हैं । फिर धागे को उन कोरों के ऊपर लाकर सूई डालते हैं ।