ओरिजिनल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ओरिजिनल वि॰ [अं॰] मौलिक । मूल से संबद्ध ।

ओरिजिनल साइड संज्ञा पं॰ [अं॰] प्रेसिडेंसी हाईकोर्ट का वह विभाग जहाँ प्रेसीडेंसी नगर के दीवानी मामले दायर किए जाते हैं तथा उन मामलों का विचार होता है जिन्हें प्रेसिडेंसी मजिस्ट्रेट दौरा सुपुर्द करते हैं । इन फौजदारी मामलों का विचार करने के लिये प्रायः प्रतिमास एक दौरा अदालत बैठती है । इसे ओरिजिक जूरिस्डिकशन भी कहते है ।