ओलंभा संज्ञा पुं॰ [सं॰ उपालम्भ प्रा॰ उवालंभ] उलाहना । शिकायत । गिला । उ॰—सच है बुद्धिमान मनुष्य जो करना होता है वही करता है परंतु औरों का ओलंभा मिटाने के लिये उनके सिर मुफ्त का छप्पर जरूर धर देता है ।—श्रीनिवास ग्र॰, पृ॰ २९९ ।