सामग्री पर जाएँ

ओलती

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ओलती संज्ञा स्त्री॰ [देशज]

१. ढलुवाँ छप्पर का वह भाग जहाँ से वर्षा का पानी नीचे गिरता है । उ॰—नित सावन डीठि सुबैठक में टपकैं बरुनी तिहि ओलतियाँ ।—घनानंद, पृ॰ ८८ । मुहा॰—ओलती तले का भूत=घर का भेदिया । निकटवर्ती व्याक्ति जो घर का सारा भेद जानता हो ।