सामग्री पर जाएँ

औटन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

औटन संज्ञा स्त्री [सं॰ आवर्त्तन प्रा॰ आउट्टन, आवट्टन]

१. उबाल । ताव ।

२. ताप । गर्मी । उ॰—कनक पान कित जोबन कीन्हा । औटन कठिन बिरह वह दीन्हा ।—जायसी (शब्द॰) ।

३. तंबाकू काटने की छुरी ।

४. औटने का भाव या क्रिया ।

२. औटने की वस्तु ।