औटना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]औटना ^१ क्रि॰ स॰ [सं॰ आवर्त्तन, प्रा॰ आउट्टन, आवट्टन]
१. दूध या किसी और पतली चीज को आँच पर चढ़ाकर धीरे धीरे चलाना और गाढ़ा करना । उ॰—औट्चौ दूध कपूर मिलयो प्यावत कनक कटोरे । पीवत देखि रोहिणी यशुमति डारत है तृन तोरे—सूर (शब्द॰) ।
२. पानी, दूध या और किसी पतली चीज को आँच पर गरम करना । खौलाना । विशेष—इस शब्द का प्रयोग केवल तरल पदार्थों के लिये होता है ।
३. पु व्यर्थ घूमना । इधर उधर हैरान होना ।
औटना ^२ क्रि॰ अ॰
१. किसी तरल वस्तु का आँच या गरमी खाकर गाढ़ा होना ।
२. खौलना ।