सामग्री पर जाएँ

औढरदानी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

औढरदानी ^१ वि॰ [हिं॰ औढर+दानी] बहुत अधिक देनेवाला ।

औढरदानी ^२ पु संज्ञा पुं॰ [हिं॰ औढर+दानी] शिव । शंकर । जो तरंग में आकर विना बिचारे सेवकों की कामना पूर्ण करते हैं । उ॰—औढरदानि द्रवत पुनि थोरे । सकत न देखि दीन कर जोरे ।—तुलसी (शब्द॰) ।