सामग्री पर जाएँ

औदुंबर

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

औदुंबर ^१ वि॰ [सं॰ औदुम्बर] उदुंबर या गूलर का बना हुआ ।

२. ताँबे का बना हुआ ।

औदुंबर ^२ संज्ञा पुं॰

१. गूलर की लकड़ी का बना हुआ यज्ञपात्र ।

२. १४ यमों में से एक ।

३. एक प्रकार के मुनि जिनका यह नियम होता था कि सबेरे उठकर जिस दिशा की ओर पहले दृष्टि जाती थी, उसी ओर जो कुछ फल मिलते थे, उस दिन उन्हीं को खाते थे ।

४. गूलर का फल (को॰) ।

५. गुलर की लकड़ी (को॰) ।

६. ताँबा या ताम्रपात्र (को॰) ।

७. एक प्रकार का कोढ़ [को॰] ।