सामग्री पर जाएँ

औद्भिद

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

औद्भिद ^१ वि॰ [सं॰]

१. (कुँए से) निकलनेवाला । धरती के अंदर से फूटने या व्यक्त होनेवाला ।

२. विजयी [को॰] ।

औद्भिद ^२ संज्ञा पुं॰

१. प्रपात या झरने का जल ।

२. पहाड़ी नमक । खारा नमक [को॰] ।