सामग्री पर जाएँ

औद्वाहिक

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

औद्वाहिक ^१ वि॰ [सं॰]

१. विवाह संबंधी ।

२. विवाह का । विवाह में प्राप्त ।

औद्वाहिक ^२ संज्ञा पुं॰

१. विवाह में ससुराल से मिला हुआ धन जिसका बटवारा नहीं होता ।

२. विवाह में स्त्री को भेंट या उपहार स्वरूप मिला धन ।