औपक्रमिक वि॰ [सं॰] उपक्रम संबंधी । प्रारंभिक [को॰] ।
औपक्रमिक निर्जरा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] अर्हत या जैन दर्शन में दो निर्जराऔं में से एक । वह निर्जरा या कर्मक्षय जिसमें तपोबल द्वारा कर्म का उदय कराकर नाश किया जाय ।