सामग्री पर जाएँ

औपचारिक

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

औपचारिक वि॰ [सं॰]

१. उपचार संबंधी ।

२. जो केवल कहने सुनने के लिये हो । बोलचाल का । जो वास्तविक न हो । जैसे,—यदि देह से आत्मा आभिन्न हुआ तो मेरा 'देह', इस प्रकार की प्रतीति किस प्रकार ही सकती है । इसके उत्तर में यही कहना है कि 'राहु का शिर' इत्यादि प्रतीति की नाईं 'मेरा देह', इस प्रकार औपचारिक प्रतीति हो जाती है ।