औपशामिक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

औपशामिक वि॰ [सं॰]

१. शांतिकारक । शंतिदायक ।

२. उपशम अर्थात् शांति संबंधी (को॰) । यौ॰—औपशमिक भाव = जैन संप्रदाय में वह भाव जो अनुदय- प्राप्त कर्मों के शांत न होने पर उत्पन्न हो, जैसे,—गँदला पानी रीठी डालने से साफ हो जाता है ।