औलेभाई

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

औलेभाई संज्ञा पुं॰ [हिं॰] ठगों की बोली का एक शब्द । विशेष—ठग लोग जब किसी को देखकर यह जानना चाहते हैं कि यह ठग है या मुसाफिर, तब वे उससे यदि वह हिंदू हुआ तो 'औले भाई राम राम' और यदि मुसलमान हुआ तो 'औले खाँ सलाम' कहते हैं । यदि उसने ठगों की बोली में ही जवाब दिया तब वे समझ जाते हैं कि यह भी ठग है ।