सामग्री पर जाएँ

औशीर

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

औशीर ^१ संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. उशीर अर्थात् खस यां तृण की चटाई ।

२. चँवर या पंखा ।

३. खस की जड़ (को॰) ।

४. खस का लेप (को॰) ।

२. पंखे या चँवर की डाँड़ी (को॰) ।

६. बैठने का आसन (को॰) ।

औशीर ^२ वि॰ उशीर या खस का बना हुआ अथवा उससे संबंधित ।