कँगारू

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कँगारू संज्ञा पुं॰ [अ॰] एक जंतु । विशेष—यह आस्ट्रेलिया, न्यूगिनी आदि टापुओं में होता है । इसकी कई जातियाँ होती हैं । बड़ी जाति का कँगारू ६, ७ फुट लंबा होता है । मादा नर से छोटी होती है और उनकी नाभि के पास एक थैली होती है । जिसमें वह कभी अपने बच्चों को छिपाए रहती है । कँगारू की पिछली टाँगें लम्बी और अगली बिलकुल छोटी और निकम्मी होती हैं । इसकी पूँछ लंबी और मोटी होती है । पैरों में पंजे होते हैं । गर्दन पतली कान लंबे और मुँह खरगोश की तरह होता है । यह खाकी रंग का होता है, पर अगला हिस्सा कुछ स्याही लिए हुए और पिछला पीलापन लिए होता है । इसका आगे का धड़ पतला और निर्बल और पीछे का मोटा और दृढ़ होता है । यह १५ से २० फुट तक की लंबी छलाँग मारता ह्वै और बहुत डरपोक होता है । आस्ट्रेलियावाले इसका शिकार करते हैं ।